Video of the day

Breaking

Thursday, October 8, 2020

Taaron Ke Shehar Mein Hindi lyrics- Jubin Nautiyal | Neha Kakkar

Song Intro-  

Chalo Le Chale Tumhe Taaron Ke Shehar Mein Lyrics - This Song is Sung By Jubin Nautiyal And Neha Kakkar And Produced By Jannu And The Music And The Writen Of this song is Janni.  The Featuring of this video is Sunny Kaushal And Neha Kakkar. And Music Label is T-Series. 





Song Credit :-

Singer - Jubin Nutiyal & Neha Kakkar Composer - Jaani Lyrics - Jaani Music - Jaani Guitar - Shomu Seal Mix & Master - Gurjinder Guri And Akash


  Song Lyrics

ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी
ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी

हाँ! चलो ले चले तुम्हे
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

चलो ले चले तुम्हे
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

जो तुमना मेरी बहो में
मैं तो सोः नहीं सकता
खुदा ने तुझको दिया मुझे
तुझे मैं खो नहीं सकता

मैं मर जाओगे अगर कभी
कहा पड़ गया ये सनम
मैं तेरा ही हूँ मगर
तेरा हो नहीं सकता

हमें मर ही ना डाले
ये बुरी नज़र लोगो की
ये हाथ छोड़ेंगे
ना हाथ पकड़ने देगी

हाँ! चलो ले चले तुम्हे
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

चलो ले चले तुम्हे
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

लोग हमसे जलते हैं
जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज़्यादा ख़ूबसूरत
लगते हैं हम साथ में

लोग हमसे जलते हैं
जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज़्यादा ख़ूबसूरत
लगते हैं हम साथ में

जो भी इश्क़ में होते हैं
होते हैं दीवाने से
ख़ुशी नहीं देखि जाती
मोहबत के ज़माने

मुझे पता हैं ओह जानम
चाहे कुछ भी हो जाये
तू खुद मर जाएगी
जानी ना मरने देगी

हाँ! चलो ले चले तुम्हे
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

  






No comments:

Post a Comment